
प्रतिकात्मक रूप – फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा(CGL) 2022 के Tier-1 एग्जाम की तिथि घोषित कर दी है। एक दिसम्बर से शुरू होने वाली ये परीक्षा 13 दिसम्बर तक चलेगी। ऐसे में वो छात्र जो एसएससी की इस परीक्षा के लिए सीरियस हैं और एसएससी के जरिए एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। वो आज से ही अपनी तैयारी को धारदार बनाने के लिए सफलता के सिर्फ 30 दिन के Score Booster कोर्स को ज्वाइन करें। इस कोर्स में सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा सिलेक्शन ओरिएंटेड कोर्स मैटर पढ़ाया जाएगा। जिसमें परीक्षा के बदले हुए पैटर्न पर दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्रों को तय समय में सवाल हल करने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स बताई जाएंगी। 120 घंटे की क्लास में पूरे सिलेबस का रिवीजन कराया जाएगा। इसके अलावा सफलता के एक्सपर्ट् छात्रों के डाउट क्लीयर करने के लिए विशेष सत्रों का आयोजन भी करेंगे। Safalta उम्मीदवारों के लिए ये बैच 4 नवम्बर से शुरू करने जा रहा है। इसे ज्वाइन कर अभ्यर्थी अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
SSC CGL सिलेबस
SSC CGL एलिजिबिलिटी
एसएससी सीजीएल ई बुक्स
एसएससी सीजीएल मॉक टेस्ट
एसएससी सीजीएल पिछले प्रश्न पत्र
इस कोर्स के 5 बड़े फायदे
- -एक्सपर्ट्स द्वारा महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस क्लास
- -बदले हुए पैटर्न के अनुरूप सटीक रणनीति से अध्यापन
- -45 घंटे की लाइव क्लास +75 घंटे की रिकॉर्डेड क्लास
- -दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार मॉक टेस्ट
- -परीक्षा के सवालों को हल करने के टिप्स और ट्रिक्स, डाउट क्लीयरिंग सेशन
30 दिनों में ऐसी कराई जाएगी तैयारी
एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर-1 एग्जाम में जनरल इंटेलीजेंस-रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी कंप्रीहेंसन से 25-25 सवाल पूछे जाते हैं। 100 सवालों का ये क्वालीफाइंग पेपर 200 अंक का होता है। टियर 2 के लिए इसकी कटऑफ भी जारी होती है। जोकि 120+ के आसपास रहती है। ऐसे में Safalta के कोर्स में आपको सभी विषयों की अच्छी तैयारी के साथ एग्जाम क्लियर करने के लिए सवालों को जल्द से जल्द हल करने की कई ट्रिक्स बताई जाएंगी। वहीं, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को इतना सॉल्व कराया जाएगा कि तय समय में सवाल हल करने के आप अभ्यस्त हो जाएं।
क्या कहते हैं SSC के हमारे छात्र
अभिषेक कुमार राय कहते हैं कि “मैंने वर्ष 2019 में CGL भर्ती की टियर-I परीक्षा में सफलता हासिल की, जिसका श्रेय Safalta के सभी टीचर्स को देता हूं। आवेदन करने के बाद मैं अपनी तैयारी को लेकर काफी परेशान था, क्योंकि कोरोना के चलते किसी बड़े शहर में जाकर तैयारी करना मुश्किल था। लेकिन तभी मुझे इस कोर्स के बारे में पता चला। तैयारी के बाद परिणाम आप सबके सामने है।”
साहिल मीणा कहते हैं कि “मैंने CGL परीक्षा में शानदार स्कोर हासिल किया। Safalta से घर बैठे लाइव क्लासेस लेना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है। गणित विषय में अच्छा स्कोर प्राप्त कर लेता था लेकिन ये पेपर में सफल होने के लिए काफी नहीं था। फिर मैंने इस सफलता के साथ सही समय पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, जो मेरे लिए संजीवनी साबित हुआ और मैंने 2019 में बेहद ही आसानी से टियर-I एग्जाम क्रैक कर लिया।”
अमर उजाला पाठकों के लिए खास:
30 दिनों का SSC CGL Score Booster बैच 4 नवम्बर से शुरू हो रहा है। अमर उजाला पाठकों को खास आज ये कोर्स मात्र 799 रुपए में उपलब्ध होगा। कल इस कोर्स की फीस बढ़ जाएगी। तो फिर देर किस बात की, आज ही अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ाएं एक कदम। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए इस लिंक पर विजिट करें: SSC CGL Online Classes– Join Now
[ad_2]
Related Posts –
- RAS Syllabus in Hindi {Prelims and Mains PDF Download} यहाँ से RPSC RAS की पूरी जानकारी ले सकते हैं
- IAF Agniveer Vayu 2023: IAF Agniveer Vayu Recruitment Result Announced, Phase 2 Admit Card Also Released
- Indian Army Jag Recruitment 2023: Last chance for recruitment application of law graduates in Indian Army, apply like this – Indian Army Jag Recruitment 2023 Last Date To Apply Online At joinindianarmy.nic.in
- Icg Recruitment 2023: Today is the last day to apply for the posts of Indian Coast Guard Navik, apply like this – Icg Navik Recruitment 2023 Last Day To Apply Today Online At joinindiancoastguard.cdac.in
- Join Indian Army: Notification of major changes in Agniveer and Army recruitment process released, application also started
- Sarkari Job Results 2023 Live: Jobs in many fields including Agniveer Ssc Mts, 10th pass can apply – Sarkari Job Results 2023 Live Ssc Mts Agniveer Bsf Govt Latest Jobs Update Up Board Exam Hindi News